logo

मथुरा कुश्ती खेल का प्राचीन केंद्र नवनियुक्त यमुनापार थाना प्रभारी श्री राकेश कुमार सिंह जी

मथुरा कुश्ती खेल का प्राचीन केंद्र  नवनियुक्त यमुनापार थाना प्रभारी श्री राकेश कुमार सिंह जी 

अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विधा केंद्र के संचालक खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान द्वारा अखाड़े के अन्य युवा पहलवानों के साथ नवनियुक्त यमुनापार थाना प्रभारी श्री राकेश कुमार सिंह जी स्वागत सम्मान किया और उन्हें बृज की प्राचीन कला मल्ल विधा से अवगत कराया।

थाना प्रभारी बड़े भाई श्री राकेश सिंह जी ने कहा कि मथुरा प्राचीन काल से कुश्ती खेल का प्रमुख केंद्र रहा है।

यहां के युवा पहलवानों को अधिक अभ्यास कर के मथुरा का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर करना चाहिये जिससे इस प्राचीन कला का विकास हो सके ।। इस अवसर पर लक्ष्य पहलवान , कान्हा पहलवान , जयभगवान पहलवान , भोला पहलवान , परशुराम पहलवान , विश्णु पहलवान , लक्षमन पहलवान , लम्बरदार पहलवान व रविन्द्र चौधरी आदि उपस्थित थे ।।

130
49470 views
  
3 shares