65 वर्षीय शैतान सिंह लापता, थाने पर गुमशुदा का मामला दर्ज
थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर पढीना निवासी 65 वर्षीय शैतान सिंह पुत्र लखपत सिंह दिनांक 13 जुलाई 2019 की रात से कहीं गुमशुदा हैं। उनका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
थाना पुलिस ने उनका हुलिया इस प्रकार बताया है कि वह कुर्ता पायजामा पहने हुए हैं।उनका रंग गेंहुआ व लम्बाई 6 फ़ीट है।अगर किसी सज्जन को कहीं मिलते हैं या इनकी जानकारी है तो वह तत्काल सीओ सिटी व थानाध्यक्ष एलाऊ के मोबाइल नम्बरों पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सकता है।