logo

सिंघु बॉर्डर के रास्ते लगा लंबा जाम

कुंडली वाले रास्ते पर बहुत लंबा जाम होने के कारण लोगों को स्थानीय निवासियों को बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। लोग एक जगह पर चार-चार घंटे खड़े होकर व्यतीत किया! जाम कितना जबरदस्त लगा हुआ था कि स्कूटी और बाइक वाले एबी 1 इंच तक नहीं मिल पा रहे थे ! सुबह का समय होने के कारण सभी को अपने गंतव्य तक जाने के लिए भारी समस्या का सामना किया ! जाम में फंसे हुए लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि यह रोज की समस्या बनी हुई है और वह अपने गंतव्य तक प्रूफ सही समय पर नहीं पहुंच पाती हैं। जिस कारण से उनकी नौकरी पर बात आई हुई !इस समस्या का नहीं निकल रहा कोई समाधान! सिंघु बॉर्डर के रास्ते लगा लंबा जाम लोग चार-चार घंटे की जगह पर खड़े ! सरकार बनी हुई है बेदर्दी ! सरकार को किसानों के साथ मिलकर कोई मध्यस्था निकालकर ही समस्या समाधान करना चाहिए।

0
18830 views