logo

मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड में बाढ़ के हालात, बागची पावर ग्रिड में पानी घुसने से इलाके की बिजली ठप

मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड अंतर्गत बागची में बने पावर ग्रिड के अंदर पानी घुसने के कारण प्रखंड बिजली गुल हो गई है, लगातार तीन दिनों से बिजली न होने के कारण लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।दरअसल बागमती एवं लखनदेई के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण यह इलाका जलमग्न हो गया है।
        बताते चलें कि कई वर्षों से कापर बांध परियोजनाााााा के तहत बागमती नदी पर बांध बनाने का काम चल रहा है जो अभी तक पूरा नहीं हुआ जिस कारण इस इलाकेे में थोड़ीीीीी बारिश में ही बाढ़ जैसेेेेे हालात होो जाती है।

9
20057 views
  
1 shares