logo

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल रामबाग ने संयुक्त रूप से किया पौधारोपण, पौधे संरक्षण का लिया संकल्प

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल रामबाग ने संयुक्त रूप से किया  पौधारोपण, पौधे संरक्षण का लिया संकल्प

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल रामबाग ने  पौधारोपण किया, जहां दर्जन भर पौधे लगाकर कार्यकर्ताओं द्वारा पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया गया।

बजरंग दल रामबाग के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिस तरह हम लोग परिवार के सभी सदस्यों की परवाह करते हैं देख रेख करते हैं ठीक उसी तरह पेड़ लगाकर अपने परिवार का सदस्य मानकर खाद पानी देते रहे पेड़ो की सुरक्षा करे और हर वर्ष पेड़ लगाए, इसी कड़ी में वृक्षारोपण करते रहें, ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहै।
प्रान्त संगठन मंत्री विश्व हिन्दू परिषद सुनील कुमार,प्रान्त संयोजक बजरंगदल राकेश त्यागी, थाना एत्मादुद्दौला एसओ देवेंद्र शंकर पाण्ड्य,अनुज ठाकुर,हिन्दू नमित, सजल गुप्ता, लेखराज,किशोर,दीपक,गौरव करोसिया,राहुल,आकाश अग्रवाल, कवि, कृष्णा,प्रिंस,उत्कर्ष,सुमित,प्रमोद,माखन,अमन,विकाश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

100
18668 views
  
15 shares