logo

सड़क सुरक्षा को लेकर डीसी प्रदीप दहिया ने ली बैठक, ओवर स्पीड वाहनों के अधिक से अधिक चालान किए जाएं



कैथल। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि सड़क हादसे अक्सर ओवर स्पीड से होते हैं। ऐसे में ओवर स्पीड वाहनों के अधिक से अधिक चालान किए जाएं, ताकि वाहन चालक निर्धारित व नियंत्रित स्पीड में ही वाहन चलाएं। सभी संंबंधित अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेवारी अनुसार समयबद्ध कार्य को पूरा करें। किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
उपायुक्त प्रदीप दहिया लघु सचिवालय में जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की बैठक कीअध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। सड़क सुरक्षा के संबंध में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से विचार-विमर्श किया व दुर्घटनाओं की वजह जानकर हादसों को रोकने के लिए जरुरी कदम उठाने व सड़क सुरक्षा के नियमों की सख्ती से पालना करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मुख्य मार्गों पर ब्लैक स्पॉट की पहचान करने व समाधान के भी निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि हाईवे के आस-पास के अस्पताल में सही समय पर उपचार व एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करवाई जाए। बैठक में उपायुक्त ने पुराने रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे अंडर पास की जल निकासी पर जाल लगवाने, रेलवे अंडर पास के नीचे की सड़क लैंडमोरगैज बैंक तक ठीक करवाने, रेलवे ओवर ब्रिज व पुल के नीचे लाईट लगवाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी एंड बीआर, एक्सईएन एचएसवीपी, एक्सईएन एचएसएएमबी, ईओ एमसी को जेई व कार्यकारी अभियन्ता की रोड सेफ्टी के मद्देनजर ट्रैनिंग करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं। चालान के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी दलीप सिंह ने कहा कि अब तक 2295 चालान किए गये हैं, जबकि ओवर स्पीड के केस में 275 चालान किए गये हैं।
इस मौके पर एसडीएम संजय कुमार, नवीन कुमार व विरेंद्र ढुल, आरटीए सत्यवान सिंह मान, डीएसपी दलीप सिंह, रोडवेज महाप्रबंधक अजय गर्ग,  ईओ बलबीर रोहिला, डीईओ अनिल शर्मा, डीआईओ दीपक खुराना, कार्यकारी अभियंता हिमांशु लाटका, डीसीडब्ल्यूओ बलबीर चौहान, रैडक्रॉस सोसायटी सचिव रामजी लाल के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

2
14762 views