logo

ग्लोबल सोशल कनेक्ट तथा मेरा शहर मेरी पहल के सदस्यो ने लगाये -पौधे

वन महोत्सव के सातवें दिन दिनांक 10 जुलाई सुबह 9.00 बजे , ग्लोबल सोशल कनेक्ट तथा मेरा शहर मेरी पहल के सदस्यों ने जागृति विहार एक्सटेंशन मेरठ के पास पौधे लगाए गए. और उन्हें सुरक्षित रखने का निर्णय लिया गया ।

आज के समारोह में औषधि से संबंधित कुछ पौधे भी लगाए गए जिसमें की नींबू , जामुन , सहजन आदि भी शामिल है. उन्होंने यह भी बताया कि आजकल शुद्ध हवा की कमी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए जिससे कि पर्यावरण में शुद्ध हवा की मात्रा अधिक रह सके.. और हमारा गांव ,हमारा शहर, हमारा जिला ,हमारा राज्य, और हमारा देश सुरक्षित रह सके ।

145
14886 views