logo

टीपू सुल्तान पार्टी जिला बहराइच अध्यक्ष बनाए गए पत्रकार अशफ़ाक सिद्दीकी

यूपी। जनपद बहराइच से टीपू सुल्तान पार्टी के अध्यक्ष बनाए गए अशफ़ाक सिद्दीकी।

शुक्रवार को टीपू सुल्तान पार्टी अध्यक्ष प्रोफ़ेसर शेख़ सिद्दीक़ साहब ने यूपी के जनपद बहराइच से Journalist & Social Activist अशफ़ाक सिद्दीकी को बहराइच जिला अध्यक्ष बनाया है।

अशफ़ाक सिद्दीकी साहब ने दिलों जान से पार्टी के लिए काम करने का निर्णय लिया है।

टीपू सुल्तान पार्टी जिला बहराइच अध्यक्ष बनाए जाने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अशफ़क  सिद्दीकी (Ashfak Siddiqui) ने कहा कि वो पार्टी के लिए अपना दिलों जान लगा देंगे। 

टीपू सुल्तान पार्टी पूरे देश की अवाम के लिए एक नई उम्मीद बन के आई है।

हम गरीबों, मजदूरों, की आवाज़ बन कर उनकी बात सत्ता में बैठे लोगों तक पहुंचाएंगे। महंगाई पर लगाम लगाने की हम पूरी कोशिश करेंगे।

ट्विटर अकाउंट के ज़रिए लेटर जारी किया गया है। 

180
39448 views
  
198 shares