logo

समाजसेवी ने गरीब बच्चो के साथ मनाया जन्मदिन, बच्चों में बांटा कापी पेंसिल व मिठाई

"

 प्रयागराज । सपा लोहियावाहिनी के जिला उपाध्यक्ष इंजी. हसीब अहमद ने आज अपना जन्म दिवस करेलाबाग स्थित कुष्ठ रोगी वृद्धाश्रम में गरीब बच्चों के साथ मनाया हसीब अहमद ने गरीब बच्चो व असहाय वृद्धों को केक व मिठाइयां बांटी साथ ही बच्चो को कॉपी पेंसिल सहित अन्य शिक्षण सामग्री बांटी जिससे बच्चे काफी खुश व उत्साहित दिखे।

हसीब ने कहा कि मैंने गरीब बच्चो के जन्मदिन नहीं मनाया बल्कि गरीबों के बीच पहुंचकर मुझे जो एहसास हुआ जिससे लगा कि ये मेरे लिए गरीब बस्ती नहीं ईश्वरीय है, जहां मुझे आत्मीयता की बरसात मिली जो किसी स्वर्ग से बढ़कर है और हृदय से लगाकर दुआएं मिली जो मेरे लिए अमूल्य निधि से कम नहीं फिर इनके साथ कौन अपना जन्मदिन नहीं मनाएगा।
उन्होंने कहा कि असहाय व गरीब बच्चों संग अपनी खुशी के पल साझा करने के दौरान इन बच्चों के चेहरों पर काफी खुशी देखने को मिली। बच्चे ईश्वर का रूप माने जाते हैं, जिनकी मुस्कान से ईश्वर भी प्रसन्न होते हैं। 
इस दौरान नगर निगम द्वारा कराए जा रहे GIS सर्वे के पदाधिकारी सुपर वाइजर अरुण पटेल, विवेक पटेल ,विजय पांडेय धर्मेंद्र तिवारी व अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

92
15017 views
  
184 shares