logo

3 घंटे की बारिश से जलमग्न हुआ शहर

आज जब सिरोंज में बारिश हुई तो कई घरों में पानी भर गया जिससे लोगों के घरों का समान डूब दुकानों में पानी भरने से लोगों का लाखों का नुकसान बतया जा रहा है सिरोंज के वार्ड नंबर 6 में तो पुराने अस्पताल से लेकर नगर पालिका शादी हाल तक तो लोगों का बुरा हाल था वही लोगों में नगर पालिका पारिषद और प्रशासन के ख़िलाफ़ आक्रोश भी देखने को मिला नगर पालिका पारिषद द्वार अभी कुछ दिन पहले ही लाखों रुपये खर्च कर नालों की सफाई की गयी थी पर उससे भी कोई खास असर नहीं देखने को मिला प्रशासन द्वार लगातार लापरवाही बरती जा रही वार्ड नंबर 6 में हर साल यही नज़ारा देख ने को मिलता है परंतु इसका कोई निराकरण आजतक नहीं किया गया है।

145
15072 views
  
47 shares