logo

घंसौर की पहाड़ी ग्राम पंचायत के लोग दूषित जल पीने को मजबूर

घंसौर(सिवनी)।.तहसील घंसौर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पहाड़ी के नल जल योजना के अंतर्गत आने वाले कुएं का पानी ग्राम पंचायत पहाड़ी के पूरे गांव मैं जलापूर्ति द्वारा हर एक घर में पहुंचाया जाता है । इस कुएं के पानी को समस्त पंचायत के ग्रामवासी अपने उपयोग में लेते हैं तथा उसी जल को पीते हैं। आज इस कोरोना महामारी के चलते हुए समस्त ग्रामवासी इसी दूषित जल को पी रहे हैं और इस जल में इतनी गंदगी होने के बावजूद ग्राम सरपंच सचिव इस नल जल योजना में कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं और न ही कभी वहां जाकर देखते हैं।
 
ग्राम वासियों का कहना है कि, ‘हम पिछले कई दिनों से यही दूषित जल पी रहे हैं तथा कई बार सचिव से एवं सरपंच से शिकायत करने के बावजूद न तो सरपंच किसी सफाई कर्मी को कुएं के पानी की सफाई कराने के लिए भेजता है और न ही खुद जाकर वहां देखता है । इससे यह पता चलता है कि सरपंच सचिव की लापरवाही के चलते कोरोना महामारी को पूरी पंचायत को झेलना पड़ेगा तथा ग्रीन जोन को रेड जोन में तब्दील होने में समय नहीं लगेगा।’


 ग्राम वासियों का कहना है कि, ‘पंचायत सचिव से अनेक बार कंप्लेंट करने के बावजूद अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया और ग्रामवासी अभी तक वही जल पी रहे हैं।

147
15015 views