नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल ने साईं मंदिर में की आरती
देवास: एम.जी. हॉस्पिटल के पास स्थित साईं मंदिर में नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए एवं महाआरती की श्री अग्रवाल ने साईं नाथ महाराज की आरती कर कोरोना से विश्व की रक्षा करने की प्रार्थना की , उसके पश्चात आम जनों से मुलाकात कर उनकी परेशानियां सुनी व जल्द से जल्द उसके निराकरण हेतु टीम को निर्देशित किया।
श्री अग्रवाल ने बताया कि नर्मदे युवा सेना पूरे मध्यप्रदेश में समाज हित हेतु कार्य करती आयी है एवं आगे भी करती रहेगी देवास जिले में यदि किसी व्यक्ति को कोई समस्या है एवं उसका समाधान नही हो पा रहा है तो वह नर्मदे युवा सेना के टोल फ्री न. *1800 120 106 106* पर अपनी शिकायत रजिस्टर करवा सकता है नर्मदे युवा सेना टीम उसकी हर संभव मदद करने का प्रयास करेगी।