logo

किरोड़ी लाल मीणा ने आमागढ़ दुर्ग पर फहराया झंडा

जयपुर 
डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने पूरा किया चैलेंज, सुबह-सुबह ही आमागढ़ दुर्ग पर फहराया मीन भगवान का झंडा: मीणा समाज के दिग्गज नेता और बीजेपी से राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने अपना चैलेंज किया पूरा, आज सुबह सुबह ही मीणा समाज के युवाओं के साथ आमागढ़ दुर्ग पर फहराया मीन भगवान का झंडा, इससे पहले विधायक रामकेश मीणा ने दी थी चुनौती, रामकेश ने कहा था- ‘एक अगस्त को आमागढ़ में जिसने भी भगवा झंडा फहराया, वो कितना मजा चखकर जाएगा इसका अंदाजा किसी को नहीं है,’ सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने रामकेश मीणा के चैलेंज को स्वीकार करते हुए कहा था- ‘मैं एक अगस्त को आउंगा और समाज का ध्वज आमागढ़ दुर्ग पर लहराउंगा’, कोई रोक सके तो रोक लेना,’ हालांकि पुलिस विभाग ने भी जारी की थी चेतावनी, किसी को भी वहां नहीं आने की दी थी चेतावनी, लेकिन डॉ मीणा ने सभी चुनौतियों और चेतावनियों को दरकिनार कर फहराया मीन भगवान का झंडा, सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने आमागढ़ में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था होने के बावजूद चकमा देकर समर्थकों के साथ पहुचे आमागढ़, पुलिस ने किरोड़ी लाल मीणा को हिरासत में लिया l

2
14795 views
  
1 shares