logo

कुए में कूदकर नहाते समय डूबकर युवक की मौत

कुम्हेर (भरतपुर)।
कुम्हेर थाना क्षेत्र की घटना गांव बाबैन में एक युवक  ने रविवार को लगभग 60  फ़ीट  गहरे गहरे कुए में कूदकर नहाते समय उसकी मृत्यु हो गयी।

ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस वहा पहुँची थानाधिकारी हवा सिंह ने बताया कि बावेन निवासी पुष्पेंद्र सिंह जाटव ने गांव के युवको के साथ 60 फ़ीट गहरे कुए में नहा रहा था।

कुए से युवक के शव को बाहर निकाला गया भरतपुर के जिला अस्पताल में लाया गया जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

116
15440 views
  
60 shares