पिण्डरा बिधानसभा क्षेत्र मे यूथ कांग्रेस विवेक सिंह रिंकू द्वारा आज गरीबो मे बाटा गया राशन
4 रिंकू द्वारा बाटा गया राशन।
राशन पाने के बाद गरीबों में जगी उम्मीद की आस क्योंकि को भी कोबिड को देखते हुए मध्यवर्ग गरीब खाने के लिए लाला पड़ा हुआ था उन लोगों ने बताया कि हमें आज राशन मिलने के बाद काफी खुशी हुई एक कम से कम आज हम लोगों के घर में खाना बनेगा अच्छे से हमारे बच्चे खाना खाएंगे।
वही विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष विवेक सिंह रिंकू द्वारा कहा गया कि जब भी सूचना मिलेगी किसी गरीब को बिना खाना खाए रोटी के सोना नहीं पड़ेगा ऐसे ही हम गरीबों के पास आगे भी राशन पहुंचाया करेगी अगर सूचना मिली तो............