logo

बच्चा बैंक नोटो को असली बताकर जालसाजी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा ।बीती 27 जुलाई को थाना तरबगंज क्षेत्र के अन्तर्गत एक व्यक्ति द्वारा ग्राहक सेवा केन्द से 20,000/- रू0 का ट्रान्जेक्शन कराकर उसके बदले में बच्चा बैंक के नोटो को असली नोटो के बीच में रखकर देने व जालसाजी करने का मामला प्रकाश में आया था। इसके सम्बन्ध मे थाना तरबगंज में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने प्रकरण को संज्ञान में लेकर तत्काल जालसाजी करने वाले आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक तरबगंज को दिए थे। उक्त निर्देश के क्रम मे थाना तरबगंज पुलिस ने आरोपी अभियुक्त अर्जुन पुत्र बदलू कुमार को सह अभियुक्त अरविन्द पाठक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

उसके कब्जे से बच्चो के खेलने वाले रू0 60,000/- के नोट जोकि 200-200/- की तीन गड्डियों में असली नोटो के बीच में जालसाजी करने के उद्देश्य से लगाकर रखे हुए थे, बरामद किए है। अभियुक्त अर्जुन ने वादी मुकदमा गौरीशंकर पाठक जो कस्बा रगडगंज में ग्राहक सेवा केन्द्र चलाते है से अभियुक्त अरविन्द पाठक के खाते में 20,000/- का ट्रान्जेक्शन कराया था जिसके बदले में अभियुक्त अर्जुन ने 200-200/- के असली नोटो के बीच में बच्चो के खेलने वाले नोट लगाकर जालसाजी की थी।

इस प्रकार अभियुक्तो से कुल 1,600 असली व रू0 78,400/- बच्चो के खेलने वाले नोट बरामद किया गए है।

114
24627 views