logo

थाना बुलोवाल पुलिस में 42 ग्राम नशीला पाउडर बरामद

थाना बुलोवाल पुलिस में 42 ग्राम नशीला पाउडर बरामद करके एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
एएसआई अवतार सिंह श्याम चौरासी से धामियां कला को जा रहे थे । जब गांव कंडीआना मोड़ पर पहुंचे तो सामने से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देख कर घबराकर अपनी जेब से एक लिफाफा सड़क के किनारे फेंक कर भागने लगा ।

उसे काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मनप्रीत सिंह पुत्र संत राम निवासी श्याम चौरासी बताया लिफाफे की तलाशी लेने पर उसमें से 42 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।

110
15083 views