पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना पाॅजिटिव चार मरीज और मिले, कुल संक्रमितों की संख्या नौ हुई
चंपारण। जिले में कोरोना पाॅजेटिव चार और मरीज मिले। सभी पकड़ीदयाल और शिकारगंज थाना क्षेत्र के है।
पूर्वी चम्पारण में इस समय कोरोना पीड़ितों की संख्या नौ हो गई है। कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया है।
जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि, ‘अपने घर में रहे। लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कोरोना वायरस की जंग में जीत हासिल करने के लिए सरकार के निर्देश का पालन करें।