logo

पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग दौरान की गई चालानी कार्यवाही

    दमोह। पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में  618 वाहनो को चैक कर 151 वाहनो पर चालानी कार्यवाही की गई और 54 हजार 750 रूपये की चालान राशि जमा की गई।

            पुलिस विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार  दमोह जिले के थाना हटा में 25 वाहन चैक कर 05 वाहन, थाना मडियादो  में 15 वाहन चैक कर 03 वाहन, थाना रनेह में 30 वाहन चैक कर 13 वाहन, थाना गैसाबाद में 50 वाहन चैक कर 10 वाहन, थाना कुम्हाहरी में 48 वाहन चैक कर 09 वाहन, थाना पटेरा में 59 वाहन चैक कर 14 वाहन, थाना पथरिया में 43 वाहन चैक कर 25 वाहन, थाना बटियागढ में 15 वाहन चैक कर 02 वाहन, थाना हिण्डोरिया में 22 वाहन चैक कर 06 वाहन, थाना रजपुरा में 20 वाहन चैक कर 05 वाहन, थाना मगरोन में 23 वाहन चैक कर 03 वाहन, थाना तेन्दूखेडा में 15 वाहन चैक कर 02 वाहन, थाना जबेरा में 40 वाहन चैक कर 14 वाहन, थाना तेजगढ में 25 वाहन चैक कर 02 वाहन, थाना तारादेही में 14 वाहन चैक कर 04 वाहन, थाना कोतवाली में 50 वाहन चैक कर 14 वाहन तथा  थाना दमोह देहात में 82 वाहन चैक कर 20 वाहन पर चालानी कार्यवाही की गई। जिले में पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध की गई कार्यवाही             थाना पटेरा में थाना प्रभारी पटेरा को सूचना मिलने पर पटेरा कुम्हारी रोड ग्राम पाला अर्जुनी में आरोपी पदमसींग पिता कंछेदीसींग राजपूत उम्र 45 साल नि. पाला अर्जुनीके पास से थैले मे 18 पाव देशी प्लेन शराब के कीमती 1620 रू अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अपराध क्रमांक 226/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।             थाना पथरिया में थाना प्रभारी पथरिया को सूचना मिलने पर ग्राम बेलखेडी में आरोपी नीरज पिता रामविशाल यादव उम्र 22 साल निवासी हिरदेपुर के पास से 37 पाव मसाला शराब कीमती 3900 रूपये एक मोटरसाईक

15
14899 views
  
12 shares