logo

केलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई , जुआ खेलते 39 जुआरी गिरफ्तार

 कुंभलगढ़। केलवाडा थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम (डी.एस.टी) व चारभुजा थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये कुंभलगढ़ के एक रिसोर्ट में अवैध रुप से जुआ खेलते हुए करीब 39 जुआरियों को गिरफ्तार किया व उनके कब्जे से करीब 33 लाख 85 हजार रुपयें के टोकन व 80 हजार नगद बरामद किये।

साथ ही उनके कब्जे से लाखो के हिसाब की पर्चीया व ताश की गड्डीयां बरामद की है।  दोपहर 12 बजे थानाधिकारी शैतानसिह को जरीये मुखबीर सूचना मिली कि केलवाडा थाना सर्कल के कुम्भलगढ में शाहपुरा कुम्भलगढ विलास, कुम्भलगढ में 35-40 व्यक्ति ताश के पत्तो पर रूपयो का दाव लगा कर जुआ खेल रहे है।मुखबीर की सूचना विश्वसनीय होने से  थानाधिकारी शैतानसिह ने जरिये दुरभाष वृत्ताधिकारी वृत्त कुम्भलगढ नरपतसिह से वार्ता की इस पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता के निर्देशानुसार वृत्ताधिकारी वृत्त कुम्भलगढ ने थाना चारभुजा से थानाधिकारी टीना सोलंकी  मय जाब्ता प्राईवेट वाहनो के साथ थाना केलवाड़ा पर भिजवाया। इसके बाद थानाधिकारी शैतानसिह ने थानाधिकारी चारभुजा टीना सोलंकी व पुलिस जाब्ते के साथ प्राईवेट वाहनो से कुम्भलगढ शाहपुरा कुम्भलगढ विलास कुम्भलगढ़ पहुंचे तथा होटल के काउण्टर पर उपस्थित फ्रन्ट मैंनेजर से होटल में ठहरे हुये व्यक्तियो की जानकारी ली गई तो होटल के तीसरी मंजिल पर गुजरात कि तरफ के 35-40 व्यक्ति आकर रूकना बताया। जिस पर मुखबीर सूचना की पुष्टि होने के बाद थानाधिकारी ने जाब्ते के साथ मिलकर  होटल के रूम नम्बर 210 व 211 में मौतबीरान के समक्ष आकस्मिक चैकिंग की तो उक्त रूम एक दुसरे से जुडे हुए थे और दोनों रूम में आने जाने का अन्दर की तरफ एक ही गेट होना पाया गया। जिस पर रूम नम्बर 210 में 17 व्यक्ति आपस में ताश की पत्तियो पर जुआ खेलते हुये मिले तथा 17 व्यक्तियो के बीच में ताश की पत्तियां व रूपये पड़े हुये थे व रूम नम्बर 211 में 22 व्यक्ति आपस में ताश की पत्तियो पर जुआ खेलते हुये मिले। जिनको यथा स्थिति में बैठने रहने की चेतावनी देकर प्रत्येक व्यक्ति को जुआ खेलने के लाईसेन्स के बारे में पूछा तो उनके द्वारा नही होना बताया गया। उक्त जुआरीयों ने बताया कि हम कुम्भलगढ पहली बार ही आये है हमने यहां पर किसी से पूछा था कि हमें जुआ खेलना है तो हमें किसी अन्जान व्यक्ति ने बताया कि किसी भी होटल या रिसोर्ट में रूम लेकर खेल सकते हो इस पर हमने इस होटल में 12-13 रूम एक रात्री के लिये बुक कराये थे होटल मैनेजर को हमने इसकी भनक नही लगने दी। रात्रि 11 बजे बाद जब होटल का सारा स्टाफ सो गया उसके बाद हम जुआ खेलना शुरू हुये। जुआरीयों का उक्त अपराध धारा 3/4 जुआ अधिनियम का अपराध पाया जाने से सभी पाये गये व्यक्तियो से नाम पता पूछा गया एंव मौके पर कुल रूपये 33 लाख 85 हजार रुपयें के टोकन व 80 हजार नगद बरामद हुये साथ ही 5 चौपहिया वाहन व करीब 39 मोबाईल पुलिस द्वारा डिटेन किये गये है। उक्त जुआरी टोकन सिस्टम व कैश रुपयों से जुआ खेल रहे थे। जो उक्त टोकन अहमदाबाद स्थित उनके ऐजेन्ट से उपलब्ध कराये जाते है। पुलिस उक्त ऐजेन्ट के बारे में भी प्रथक से अनुसंधान करेगी। मौके पर कार्यवाही की गई एवं मौके से जुआरीयों को गिरफ्तार किया  गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणों के नाम पते -  महीर भाई पिता दिलीप भाई बारोट निवासी विजापुर, पवन भाई पिता लक्ष्मण भाई पटेल निवासी मणीपुरा, रोहित भाई पिता रमेश भाई पटेल उम्र निवासी मोतीपुरा, महेन्द्र कुमार पिता नटवर भाई पटेल निवासी मणीपुरा, मितेश भाई पिता पूजा भाई पटेल निवासी महादेवपुरा, जितेन्द्र पिता बीनू भाई दर्जी निवासी 74 श्याम विहारवन विजापुर, राहुल कुमार पिता गौतम भाई माहेश्वरी निवासी विजापुर, हितेन्द्र कुमार पिता कान्तिलाल परमार उम्र 48 साल निवासी विजापुर, दर्शन कुमार पिता बालचन्द्र भाई पटेल उम्र 25 साल निवासी नरोडा, दीपक कुमार पिता रमणलाल ब्राहमभट्ट विजापुर, रवी सिंह पिता अजीतसिंह चौहान उम्र निवासी नारोडा प्रगनेश पिता रमेशचन्द्र व्यास उम्र निवासी नरोडा, जयन्ती भाई पिता भीखा भाई प्रजापत निवासी विजारपुर, ईश्वरलाल पिता वालजी पटेल निवासी मसाना राजस्थान, रमेश पिता धनजी भाई पटेल निवासी भीमपुर राजस्थान, देविंग पिता नाथू पाटिदार निवासी गडाभावा राजस्थान, महेन्द्रसिंह पिता दिलीपसिंह दरबार निवासी नरोडा, विजेन्द्रसिंह पिता हरसदसिंह चावडा निवासी नरोडा, प्रदीपिंसह पिता प्रीतम सिंह पवांर निवासी  पदमावती नगर नरोडा, भारगव पिता दशरथ भाई पटेल निवासी  लाडोल थाना लाडोल, अमित पिता बीखू भाई प्रजापती  निवासी नरोडा, नरवीरसिंह पिता महिपालसिंह निवासी नरोडा, बलवन्तसिंह पिता दीपसिंह निवासी मेहसाना, ईस्लाम मोहम्मद पिता होशियार खा निवासी रामोल, सुरेन्द्रसिंह पिता नटवरसिंह  निवासी नरोडा, कल्याण पिता भीम प्रजापत निवासी उपर गांव राजस्थान, अमृत पिता सुराजी निवासी धधाना,  वितेश पिता मधूकर भाई सोनी निवासी  नरोडा,  किरीतसिंह पिता बलवन्तसिंह निवासी नरोडा, मोहननाथ पिता मेघनाथ जोगी निवासी वेजलपुर, जगदीश भाई पिता बेचर भाई पटेल निवासी लवारपुर,  शैलेष कुमार पिता चीनू भाई पटेल  निवासी सोला, वखत सिंह पिता भारतसिंह निवासी कटोसन, राजेश पिता रणछोड भाई पंचाल निवासी नया वाडज,  मनूभाई पिता बेचर भाई पटेल निवासी हिम्मतनगर, दिपेश पिता हसमुख भाई सुथार निवासी चांदखेडा, दीपक पिता विरेन्द्र भाई राणा निवासी लाम्भा, विनोद भाई पिता अरविन्द भाई पटेल निवासी घाटलोडिया, हितेश पिता भीकू भाई तानवडे  निवासी मलाड महाराष्ट्र ।  कार्यवाही करने वाली टीम  नरपतसिंह वृत्ताधिकारी वृत्त कुम्भलगढ,  शैतान सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना केलवाडा, मुन्शी मोहम्मद प्रभारी डी.एस.टी , राजसमन्द, टीना सोलंकी थानाधिकारी पुलिस थाना चारभुजा, आनन्दसिंह हैडकानि,रामभरोषे हैडकानि, रामफल हैडकानि, गोविन्दसिंह हैडकानि, नरेन्द्र कुमार, चन्द्रशेखर कानि, दीपक सिंह कानि, भरत कुमार कानि, पीराराम कानि, सुरेश कुमार कानि, राजेश कानि, शिवदर्शन कानि,श्रवण कुमार कानि, हंसराज चालक कानि,रोशन कानि

12
14873 views
  
1 shares