तालाब में बालक की डूबने से हुई मौत
तालाब में बालक की डूबने से मौत , चंदला वार्ड नंबर 1 रहुनिया गुलजार में निवासरत पवन पाल उम्र 14 वर्ष पिता संतराम पाल कल दोपहर अपने मोहल्ले से लगी मलमू की पहाड़ी के अंदर वन दुर्ग नाथ बाबा तालाब में नहाने गया था, जो काफी देर तक लौट कर नहीं आया।
परिजनों ने खोजबीन शुरू की दोपहर में तालाब के अंदर पवन की लाश तैरती हुई मिली। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मर्ग कायम कर लवकुश नगर से पोस्टमार्टम कराया और बालक की लाश को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जहां उसके परिजनों ने उस की बॉडी को दफना कर क्रिया कर्म किया।