logo

प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर गंगा,यमुना,सरस्वती मैया नें कराया श्री हनुमान जी को स्नान

प्रयागराज में त्रिवेणी तट पर पिछले कुछ सालों से लगातार माँ गंगा अपनें पुत्र की तरह पवन पुत्र हनुमानजी को अपनीं गोद में ले लेती हैं और अपनें पवित्र जल से स्नान कराकर वापस जाती हैं ऐसा ही अदभुत नजारा कल संगम तट पर देखनें को मिला। कल प्रयागराज के संगम तट पर स्थित लेटे हनुमानजी को माँ गंगा नें अपनें पवित्र जल से दोपहर 12 बजे के करीब अपनीं गोद में लेकर मंदिर परिसर को जलमग्न कर दिया ऐसा अद्भुत दृश्य देखकर भक्तों की वहां भीड़ एकत्र हो गई तथा उनमें आस्था का भाव उमड़ पड़ा।

4
14755 views