logo

रास्ते से परेशान ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव

 मडियादो (दमोह)। दलदल रास्ते से परेशान ग्रामीणों ने थाने का किया ,घेराव कलेक्टर के नाम पर सौंपा विज्ञापन।

बारिश शुरू होते ही ग्राम पंचायत का विकास सामने आने लगता है जहां पानी निकासी एवं सड़क व्यवस्थाओं के लिए लाखों रुपए का व्यय करके विकास की बात की जाती है , वहीं कुछ ऐसी ग्राम पंचायतें हैं , जहां 40 फ़ीसदी से ज्यादा आबादी होने के बावजूद आज भी पांच दशकों से लोग सड़क के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं मामला जनपद पंचायत हटा का है जहां लगातार सुर्खियों में बनी रहने वाली मडियादो ग्राम पंचायत में वार्ड नंबर 12, 13 ,14 जिसमें ना तो अभी तक कोई मुरमीकरण हुआ है ना ही कोई सी. सी. बनाई गई है, जागरूक ग्रामीणों ने विगत वर्षों में पंचायत स्तर पर मांग की और माननीय कलेक्टर जी को 2 वर्ष पूर्व आवेदन दिया था, जिसमें कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है ग्रामीणों के आरोप हैं कि जैसे कोई महिला को डिलीवरी होती है तो 108 की सुविधा नहीं मिल पाती हैं क्योंकि रास्ते सही नही है, और कई बार विपरीत परिस्थितियों में बड़ी मुश्किल से महिला को रोड तक लाना पड़ता है रास्ते में जाते समय लगभग लोग दो दो फुट तक कीचड़ में फस जाते हैं और पैदल निकल नहीं पाते , पानी गिरता है तो घर से बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है। इन्हीं मांगों को लेकर तीनों वार्डों के ग्रामीण इकट्ठे होकर मडियादो थाने का घेराव किया एवं कलेक्टर महोदय के नाम पर ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों में सुरेश कुशवाहा , प्रकाश ,नोनी लाल कुशवाहा ,जगदीश , प्रकाशकुशवाहा, हरिश्चंद्र कुशवाहा ,दामोदर ,सुनील ,कैलाश कोमल कुशवाहा ,हरिचद कुशवाहा ,पोटन , कुद्दु , सुरेश कोमल, दशरथ ,पूरन के साथ सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।

13
27390 views
  
5 shares