
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का किया गया भव्य स्वागत
जहानाबाद । बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का पटना से गया जाने के क्रम में जहानाबाद के श्री राम मार्केट के समीप उनके काफिले का स्वागत भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में किया गया ।
मौके पर मौजूद पूर्व जिला अध्यक्ष शशि रंजन एवम जिला उपाध्यक्ष सुनीता कुमारी के द्वारा फूल मालाओं एवम बुके से उद्योग मंत्री का भव्य स्वागत किया गया।
उद्योग मंत्री ने बताया कि बिहार का विकास एन डी ए सरकार में तेजी से हो रहा है। बिहार के अंदर उद्योगपति अपना केंद्र स्थापित करने के लिए इच्छुक हैं ।
एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण होने जा रहा है, जल्द ही बिहार के अंदर कई उद्योगों की स्थापना होगी जिससे बिहार के युवाओं रोजगार भी प्राप्त हो सकेगा सरकार इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही है।
इस अवसर पर जिला मंत्री अनिल ठाकुर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट सुधीर कुमार, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जिला संयोजक पहलाद भारद्वाज, पूर्व महामंत्री रवि चंद्रवंशी, प्रोफेसर कॉलोनी के बूथ अध्यक्ष मोहन शर्मा, मखदुमाबाद के बूथ अध्यक्ष संजय कुमार, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ अनवर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रौशन कुमार एवं महेंद्र सिंह, भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष मुकेश सिंह,ग्रामीण मंडल के पूर्व अध्यक्ष सौरव कुमार, नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष विजय सत्कार, रतनी मंडल के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता धीरज कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।