गांव संग पौधारोपण अभियान, लगाएंगे तभी तो बचेगी की जिंदगी
बांदीकुई (दौसा)। बांदीकुई ब्लॉक के नयागांव पंचायत में आज पौधारोपण अभियान का शुभारंभ सरपंच बेबी महावर के नेतृत्व में किया गया। सरकार की जनकल्याण कारी योजना हर घर औषधी योजना को साकार करने में नयागांव सरपंच अपनी अहम भूमिका निभा रहीं हैं।
बेबी महावर का मानना है कि हम सब को सरकार की हर घर औषधी योजना को सफल बनाना चाहिए और इसके लिए युवाओं को आगे आना चाहिए।
युवा नेता विनोद मीना पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि आज हमने पंचायत में लगभग 300 पेड़ लगाए हैं जिनमे पीपल बरगद नीम खेजड़ी आदि के पेड़ लगाए।
बेबी महावर ने बताया कि हम हमारी ग्राम पंचायत में विकास की कोई कमी नही आने देगे। जनता ने हमे जिस उम्मीद के साथ चुना है हम भी जनता की सेवा में तत्पर रहेंगे ।इस दौरान दिनेश गुर्जर पंचायत सचिव ,वार्ड पंच महेश गुर्जर, मंटू शर्मा ,सोहन लाल बैरवा आदि लोग मौजूद रहे।