logo

बालाघाट जिले के बिरसा तहसील के ग्राम बिठली को किया गया सील

बालाघाट। छत्तीसगढ़ राज्य के कवर्धा जिले के बालाघाट जिले की बिरसा तहसील के सीमावर्ती ग्रामों में कोरोना संक्रमण के छह पाॅजिटिव प्रकरण पाए जाने पर बिरसा तहसील के ग्राम बिठली को चारों ओर से सील कर दिया गया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र से लगने वाले बिरसा तहसील के ग्राम सालेटकरी, बखारीकोना एवं खूंटाटोला में सतर्कता बढ़ा दी गई है।  

कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, बैहर के एसडीएम  गुरु प्रसाद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडे चिकित्सकों के दल के साथ आज बिठली पहुंचे थे और बिरसा तहसील के ग्रामों में कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए उन्होंने सभी एहतियाती उपाय किए।

इस दौरान ग्राम बिठली को पूरी तरह से चारों ओर से सील कर दिया गया है और वहां के लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। कलेक्टर श्री आर्य ने कवर्धा जिले की सीमा से लगने वाले बिरसा तहसील के ग्रामों में विशेष सतर्कता एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने आवागमन वाले रास्तों पर निगरानी रखने एवं आने-जाने पर कड़ाई से रोक लगाने के निर्देश भी दिए। 

ग्राम बिठली में प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य विभाग के दल ने जांच की है। सभी लोग स्वस्थ पाए गए है। सभी लोगों को सलाह दी गई है कि, ‘वे कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अपने घरों से बाहर न निकलें।’ लोगों को बताया गया कि, ‘यह सख्ती उनकी सुरक्षा के लिए बरती जा रही है और इसका वे कड़ाई से पालन करें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि सोशल डिस्टेंसिंग एवं स्वच्छता का कड़ाई से पालन किया जाए।’

149
14841 views