जिला की टीम में नए खिलाड़ी होंगे ध्रुव और प्रशांत
अलीगढ़ । मंगलवार को उत्तर प्रदेश की जिले स्तर की टीम के चयन में अलीगढ़ के जट्टारी के रहने वाले ध्रुव कौशिक और अलीगढ़ के प्रशांत कुमार नए चेहरे दिखाई दिए। ध्रुव कौशिक वारियर क्रिकेट एकडेमी के खिलाड़ी हैं वही प्रशांत एम के अकादेमी के भागी हैं । चयन के बाद दोनों ही खिलाडियो के परिवार और साथियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।