
जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जिले में चल रहे विकास कार्य का लिया जा
जहानाबाद। जिला पदाधिकारी हिमांशु कुमार राय द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर जहानाबाद जिले में आधारभूत संरचनाओं के विकास, उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण हेतु पदाधिकारियों को निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम गांधी मैदान के समीप बन रहे खेल भवन सह व्यायामशाला के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।
डीजीएम बिहार भवन निर्माण निगम द्वारा बताया गया कि उक्त संरचना दो तल हेतु प्रस्तावित है जहां मल्टी जिम, ताइक्वांडो, रेसलिंग, भारत्तोलन, टेनिस आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। जिला पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि उक्त संरचना की गुणवत्ता के साथ कोई लापरवाही नहीं करेंगे एवं अगले वर्ष स्वतंत्रता दिवस तक निर्माण कार्य पूर्ण कर जिलावासियों को संसाधन स्वरूप उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने इस भवन के छत पर रूफ गार्डनिंग विकसित करने को निर्देशित किया। जिला पदाधिकारी द्वारा मल्लहचक मोड़ के पास अवस्थित पुराना कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी के परिसर का निरीक्षण किया गया एवं इस क्षेत्र में कंजेस्शन की समस्या को नियंत्रित करने हेतु पथ चौड़ीकरण के लिए कार्यपालक अभियंता अभियंता पथ निर्माण विभाग को उक्त परिसर में आवश्यक निर्माण कार्य को प्रारंभ करने को निर्देशित किया तथा अंचल अधिकारी जहानाबाद को उक्त परिसर के भूमि स्वामित्व एवं रखवा इत्यादि संबंधित जानकारी को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया।
क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा पुराना समाहरणालय परिसर का निरीक्षण किया गया एवं डीजीएम बिहार भवन निर्माण निगम को उक्त परिसर में आर्ट गैलरी एवं ऑडिटोरियम को विकसित करने का निर्देश दिया। मल्लहचक मोड़ अवस्थित स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में चल रहे नवीयन एवं मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया तथा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं कार्यपालक अभियंता बुडको को त्वरित रूप से कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने खेलो इंडिया अंतर्गत निर्माण होने वाली विभिन्न संरचनाओं हेतु अंचल अधिकारी, जहानाबाद से समन्वय स्थापित करते हुए प्रस्ताव भेजने हेतु जिला खेल पदाधिकारी को निर्देशित किया। जिला पदाधिकारी द्वारा काको दक्षिणी अवस्थित डा०भीमराव अंबेडकर आवासीय बालिका विद्यालय में 10+2 के उन्नयन हेतु बनाए जा रहे कक्षाओं, शिक्षक आवास छात्रावास एवं खेल मैदान का निरीक्षण किया तथा डीजीएम बिहार भवन निर्माण निगम को उक्त संरचनाओं की गुणवत्ता को बनाए रखते हुए शीघ्र निर्माण कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी एवं उक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य को बौद्धिक तथा शारीरिक विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए समग्र शिक्षा को विकसित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बच्चों को पाठ्येतर गतिविधियों के अंतर्गत गार्डनिंग एवं अन्य कला में प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया ताकि बच्चों का समग्र विकास किया जा सके। भ्रमण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा घोसी प्रखंड अवस्थित शर्मा पुल का भी निरीक्षण किया गया एवं कार्यपालक अभियंता पुल निर्माण विभाग को ससमय कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया ताकि शीघ्र अति शीघ्र जहानाबाद जिले के घोसी प्रखंड के माध्यम से नालंदा जिले के इस्माइलपुर तक यातायात साधन को सीधा जोड़ा जा सके। उच्च विद्यालय लखावर में निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण किया गया एवं डीजीएम बिहार भवन निर्माण निगम को निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया ताकि घोसी प्रखंड के लोगों को एक संसाधन उपलब्ध कराया जा सके। क्षेत्र भ्रमण में जिला पदाधिकारी के साथ साथ प्रभारी पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा जिला खेल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अंचल अधिकारी जहानाबाद, डीजीएम बिहार भवन निर्माण निगम, जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण निगम, कार्यपालक अभियंता पुल निर्माण निगम एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।