logo

चोर गिरोह का पर्दाफाश, एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल वारदातों का खुलासा

(मोटरसाईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश) (1 दर्जन से अधिक मोटरसाईकिल चारी की वारदातो का खुलासा) केलवाडा- केलवाडा थाना पुलिस ने मोटरसाईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफतार कर उसकी निशादेही से 1 दर्जन से अधिक वारदातो का खुलासा कर मोटरसाईकिले बरामद की है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि दिनांक 09.08.21 को प्रार्थी श्री राजेश पिता शंकरलाल जाति जैन महाजन उम्र 35 साल निवासी कुंवारिया हाल निवासी केलवाडा थाना केलवाडा जिला राजसमन्द ने थाना केलवाडा पर रिपोट दर्ज करायी की मेरी कल दिनांक 08.08.21 को रात्री करीब 10 बजे अपनी मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस हिरो कंपनी की जिसके रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 30 एस डब्यु‍ 5773 अपने किराये के मकान जो कि थाने के पास केलवाडा पर स्थित है वहां खडी कर अपने कमरे पर गया ओर जब सुबह करीब 7 बजे अपने रेस्टोरेन्ट बीड की भागल जाने हेतू बाहर आया तो देखा कि मेरी मोटर साईकिल वहां नही थी तो मैने आस पास मोटर साईकिल का पता किया लेकिन बाईक का पता नही चला कोई मेरी मोटर साईकिल रात्री में चोरी कर लेकर चला गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 143/21 धारा 379 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान श्री बाबूलाल एएसआई के जिम्में किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा व वृत्ताधिकारी वृत्त कुम्भलगढ नरपतसिंह के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया जिसमें थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत पु0नि0, बाबूलाल एएसआई, नरेन्द्र कानि नं 426, कानि पृथ्वीराज नं 230, कानि चन्‍द्रशेखर नं 564 को शामिल किया गया। मुखबीर मामूर किये गये। इमरोजा पुलिस टीम द्वारा गजपुर रोड पर नाकाबन्दी की जा रही थी इसी दौरान एक व्यक्ति मोटरसाईकिल लेकर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस की नाकाबन्दी देख उक्त व्यक्ति मोटरसाईकिल को छोड भागने लगा। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी देकर पकडा व उक्त व्यक्ति से अपना नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम लक्ष्मणसिंह पिता दल्‍लासिंह जाति खरवड राजपूत उम्र 24 साल निवासी बीड की भागल थाना केलवाडा जिला राजसमन्द होना बताया। जिससे उक्त मोटरसाईकिल के कागजातों के बारे में पूछा तो कोई कागजात नही होना बताया। और उक्त व्यक्ति घबराने लगा इस पर पुलिस द्वारा थोडी सख्ताही करने पर उक्त व्यक्ति ने बताया कि उक्त मोटरसाईकिल आज से करीब 4 दिन पहले केलवाडा- मजेरा रोड पर स्थित मकान के बाहर से चोरी की थी। इस पर पुलिस द्वारा उक्त मोटरसाईकिल व मोटरसाईकिल चोर को थाने लेकर आये और पूछताछ की पूछताछ पर उसके द्वारा करीब 1 दर्जन से अधिक वारदातो का खुलासा हुआ। उक्त चोर व उसके साथी इमरान पिता मुबारिक जी पठान जाति मुसलमान निवासी आजाद चौक, केलवाडा थाना केलवाडा जिला राजसमन्द के साथ मिलकर राजसमन्द‍ व सूरत गुजरात से काफी मोटरसाईकिले चोरी करना स्वीकार किया। उक्त मोटरसाईकिल चोर से चोरी की गयी मोटरसाईकिल बरामद की गयी साथ ही अन्य वारदातों में की गयी चोरी की करीब 8 मोटरसाईकिले बरामद की। जिनको धारा 102 सीआरपीसी में लिया जावेगा। शातिर है चोर - थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत ने बताया कि उक्त मोटरसाईकिल चोर लक्ष्मणसिंह पिता दल्ला सिंह पूर्व में सूरत में दुकान पर नौकरी करता था। वेतन कम होने पर उसने सूरत में मोटरसाईकिलों की चोरियां करनी शुरू की। उक्त मोटरसाईकिलों को राजसमन्द में लाकर औने-पौने दामों में अपने मिलने वालों को बेचता था। इसी दौरान इसका सम्पर्क इमरान पिता मुबारिक से हुआ जो स्वंय एक मोटरसा‍ईकिल चोर था। इन दोनो ने मिलकर राजसमन्द में भी मोटरसाईकिलों की चोरियां करना प्रारम्भ किया। इसी दौरान लक्ष्मणसिंह का साथी इमरान मोटरसाईकिल चोरी के आरोप में नाथद्वारा पुलिस द्वारा गिरफतार हुआ। और उसके कब्जे से 2-3 मोटरसाईकिले बरामद हुई। उक्त मोटरसाईल चोर द्वारा होण्डा कम्पनी की साईन गाडीयों को चुराया। मोटरसाईकिलों को बेचने के बाद जो भी रूपये मिलते थे उनसे मौज मस्ती करते थे। पुलिस ने बताया कि उक्त मोटरसाईकिल चोर बदमाश प्रवृति का है। आमजन इससे भय भी खाते है। लोगों को डराना धमकाना यह भी इसकी प्रवृति में है। उक्त आरोपी मोटरसाईकिल चुराने में बहुत ही माहिर है। इनका एक साथी जिस मोटरसाईकिल को चुराना होता है उस मोटरसाईकिल के आसपास निगरानी रखता है और दूसरा साथी मास्टर चाबी से मोटरसाईकिल का ताला खोल गाडी को चुरा ले जाते है। पुलिस टीम- 1 श्री शैतानसिंह नाथावत पु0नि0 थानाधिकारी केलवाडा 2 श्री बाबूलाल एएसआई 3 श्री चन्द्रशेखर कानि नं 564 4 श्री नरेन्द्र कानि नं 426 5 श्री पृथ्वीराज कानि नं 230

0
17605 views