logo

रामपुर गांव के समीप तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार दो छात्र को रौंदा,एक कि हुई मौत

रामपुर गांव के समीप तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार दो छात्र को रौंदा,एक कि हुई मौत,पोस्टमार्टम के लिए लाया गया अस्पताल सिकंदरा- अलीगंज मुख्य मार्ग पर रामपुर गांव के समीप गुरुवार की शाम तेज रफ्तार एलपीजी गैस वाहन अनियंत्रित होकर साइकिल सवार दो छात्र को रौंद दिया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा गंभीर अवस्था में दोनों छात्र को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में भर्ती कराया गया। जहां एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि घायल दूसरे छात्र को पटना रेफर कर दिया गया। मृतक छात्र की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी सलेंद्र महतो के 13 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई है। जबकि पटना रेफर हुए दूसरा छात्र भी रामपुर गांव का ही रहने वाला बताया जाता है।फिलहाल उसके नाम का पता नहीं चल सका है। वहीं छात्र की मौत के बाद शव को परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार की रात सदर अस्पताल लाया गया। जहां रात होने की वजह से डीएम का आदेश नहीं मिलने पर शुक्रवार की सुबह छात्र का पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। जानकारी के मुताबिक छात्र आठवीं क्लास में पढ़ रहा था। वह ट्यूशन पढ़कर अपने साथी के साथ साइकिल से मिर्जागंज से अपने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान रामपुर गांव के पास तेज रफ्तार मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पीछे से साइकिल में जोरदार ठोकर मारते हुए सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में चालक मौके से फरार हो गया। जबकि साइकिल सवार एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरे छात्र को डॉक्टर द्वारा गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। वाहन मालिक का व फरार चालक का पता लगाया जा रहा है।

2
14851 views