logo

दो दिन से जला पड़ा है ट्रांसफार्मर, कर्मचारियों ने दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने के लिए 7 हजार मांगे

बहराइच। बहराइच के क्षेत्र कैसरगंज ग्राम पवही में दो दिन से ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है। ग्रामीणों ने पावर हाउस कैसरगंज जाकर शिकायत दर्ज कराई।

अधिकारियों ने बताया तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने के लिए लगभग 7 हजार रूपए देने होंगे। ग्रामीणों ने 7 हजार रूपए इकट्ठा किए और फिर जब पावर हाउस कैसरगंज गए तो बताया गया कि अभी नहीं हो सकता काम। मुहर्रम की 10 तारीख के बाद आइए और साथ में 7 हजार रूपए लेते आइएगा काम हो जायेगा।

जैसा कि सब जानते हैं कोरोना काल की वजह से लोगों के काम तबाह हो गए हैं। किसी के पास पैसे नहीं बचे हैं और ऐसे में अधिकारियों का इस तरह से मांग करना बेहद शर्मनाक है।

निराश होकर टोलफ्री नंबर 1912 पर ग्रामीणों ने कॉल कर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज कर ली गई है, फिलहाल अभी ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।

151
14990 views
  
153 shares