अमेठी के ग्राम प्रधान पर बेशकीमती सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप
अमेठी (उत्तर प्रदेश)। अमेठी जिले के जामों ब्लाक मे मजरे रामपुर चौधरी में पंचायत भवन निर्माण कार्य शुरू हो गया है। गांव के कुछ लोगो का विरोध इस बात को लेकर शुरू हुआ कि पहले से चिन्हित जमीन पर भवन निर्माण क्यो नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले से चिन्हित जमीन हाईवे रोड के किनारे है, जो कि सरकारी जमीन है। नव निर्वाचित प्रधान एवं अन्य साथियों द्वारा जमीन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। ग्रामीणों ने एसडीएम को हाईकोर्ट का आदेश उपलब्ध कराया है, ताकि सही जांच करके पंचायत भवन का निर्माण कराया जा सके।