logo

पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा ब्लाॅक में विधायक श्री दिनेश मरांडी ने ट्रैक्टर वितरित

 पाकुड़। जिला के लिट्टीपाड़ा ब्लाॅक में माननीय विधायक श्री दिनेश विलियम मरांडी के कर कमलों द्वारा SHG दीदियों को मिनी ट्रैक्टर वितरित किया गया।

वहां उपस्थित सभी भाई-बहनों को संबोधित किया। इस संबोधन में उन्होंने एक महत्त्वपूर्ण रोटी,कपड़ा और मकान की बात कही। एवं साड़ी,धोती एंव नुंगी का वितरण भी किया।

12
17199 views
  
9 shares