logo

आयुष्मान आपके द्वार की समीक्षा व आयुष्मान योजना के लिए सही दिशा निर्देश के लिए अधिकारियों का दौरा

धमतरी(छत्तीसगढ़) अशुतोषनाथ योगी एंव DPC Dhamtari PMJAY SNA Raipur प्रतिनिधि द्वारा दिनाक 17.08.21 को PHC बोरई, सिहावा, सांकरा का भ्रमण कर अस्पतालों में IPD के विरुद्ध क्लेम ब्लॉकिंग करने हेतु प्रेरित कर तथा ब्लॉकिंग न्यून होने का कारण को पूछते हुए हल सहित अधिक से अधिक क्लेम करने के उद्देश्य से भ्रमण किया गया।

साथ ही आपके द्वार आयुष्मान 2.0 ड्राइव की समीक्षा हेतु एकता च्वाइस सेंटर नगरी भ्रमण, CHC Ngari में BPM, KO से चर्चा कर क्लेम बढ़ाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश व मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।और इस संबंध में सभी जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी धमतरी को दिया गया।

104
22023 views
  
38 shares