logo

कबड्डी प्रतियोगिता में चंदौली ने मारी बाजी

मुजफ्फरपुर। स्वतंत्रता दिवस मौके पर ग्राम मुजफ्फरपुर में संगठित टीम युवा मंडल के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमे कुल 29 टीमों ने भाग लिया। जिसमें मुजफ्फरपुर, जुराई, चंदौली, मीरपुर, दिरेहु, विजयगढ़ आदि टीमों ने भाग लिया। जिसमें फाइनल मुकाबला मीरपुर और चंदौली के बीच खेला गया। जिसमे चंदौली विजयी रही। टूर्नामेंट की शुरुवात चकिया ब्लॉक प्रमुख शंभू यादव ने फीता काट कर किया।जिसमे विशिष्ट अतिथियों में जिला पंचायत सदस्य डा0 कुंदन कुमार, ईंजी0 प्रवीण सोनकर आदि लोग मौजूद। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में अतिकांत मौर्य,राम आशीष,अजीत मौर्य,अभिनंदन मौर्य,सत्यम मौर्य आदि लोगो का सहयोग रहा।

3
19183 views
  
1 shares