logo

बेहट में हेल्पिंग हैंड इमरजेंसी ब्लड हेल्पलाइन ने लगाया रक्तदान शिविर

बेहट (सहारनपुर)। हेल्पिंग हैंड्स इमरजेंसी ब्लड हेल्पलाइन ने बेहट कस्बे में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़—चढ़कर रक्तदान किया। ब्लड हेल्पलाइन के प्रभारी अफजल खान ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है हम सब को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए।
कस्बे के मैरिज पैलेस में हेल्पिंग हैंड्स इमरजेंसी ब्लड हेल्पलाइन ने रक्तदान का शिविर लगाया गया। जिसमें बेहट क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। यमुनानगर से आए इमरजेंसी ब्लड हेल्पलाइन के सुनील अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान करने से जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। इसलिए समय-समय पर रक्तदान जरूर करना चाहिए। इस अवसर पर नगर पंचायत बेहट के अध्यक्ष अब्दुल रहमान उर्फ शालू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट के प्रभारी डा. नितिन कंदवाल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक किरण पाल सिंह एवं सामाजिक संस्था समर्पण की फाउंडर प्रियंवदा राणा ने रक्तदान करने वाले योद्धाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर में टीम की ओर से नवाब मलिक, शाबान, बाबर, उस्मान, बिलाल, शादान, सालिम, अंकित, मुबारिक, शाहिद, शहजाद तन्वेज, डॉ सोहराब, शमून, शारिक, अनुज कुमार, अनीश कुमार,जॉनी मलिक बिल्डर, आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।

101
14963 views