logo

हरदोई में लॉक डाउन के 43 वें दिन तक मानवता फाउंडेशन ने की 1056 परिवारों को राशन की मदद

हरदोई। लॉक डाउन के 43 वें दिन सामाजिक संस्था मानवता फाउंडेशन ने 1056_परिवारों तक राशन की मदद पहुँचाई। राशन की मदद पाने वाले परिवारों में   01 परिवार धन्नू पुरवा , 01 परिवार मीरा टाकीज रोड , 02 परिवार आरके बैटरी गली , 05 परिवार कांशीराम कालोनी , 02 परिवार नवी पुरवा शामिल रहे।

गौरतलब है कि यह संगठन लगातार समाज सेवा में सक्रिय है और राशन वितरण के साथ साथ सैनिटाइजर, मास्क आदि का भी वितरण लगातार चल रहा है।   संस्था के संस्थापक सदस्य अनुराग शुक्ला ने बताया कि,  'हमारी हेल्प लाइन नम्बरो 9452194492 ,8188014794 ,8299350684 पर प्राप्त  सूचना के आधार पर वंचितो को वितरण किया जाता है।'

148
14759 views