logo

कुश चौहान हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो को भेजा जेल

चंदौली । शहाबगंज थाना क्षेत्र के अमाव गांव में विगत दिनों हुए कुश चौहान की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा किया। पुलिस के अनुसार 20 अप्रैल को हुई इस हत्या का मूल कारण प्रधानी चुनाव था। अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ने साक्ष्यों के आधार हत्यारोपितों वासुदेव चौहान व अवधेश चौहान को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।


विदित हो कि 20 अप्रैल को शहाबगंज थाना क्षेत्र निवासी कुश चौहान (30) की खेत में शव मिलने से हड़कंप मच गया था। उस दौरान मृतक के पिता ने अज्ञात आरोपितों पर पुत्र की हत्या का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी थी।  इसी क्रम में शहाबगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक व धरातलीय साक्ष्य के आधार पर अवधेश चौहान व वासुदेव चौहान को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद। पुलिस की माने तो पंचायत चुनाव के दौरान अभियुक्त अवधेश उर्फ टीटी चौहान की पत्नी संगीता प्रत्याशी थी और मृतक कुश चौहान भी शराब पीने खाने के चक्कर में साथ में उनका चुनाव प्रचार करता था. लेकिन कुश चौहान को जब शराब नहीं मिला. तो वह वोटरों को भड़काने लगा
 

इसी बात को लेकर अभियुक्तों ने योजना बनाई कि इसको रास्ते से हटा दिया जाए, नहीं तो ग्राम प्रधानी के चुनाव में निश्चित ही हार हो जाएगी। जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से 19 अप्रैल की रात जब कुश चौहान अवधेश के घर आया तब मृतक कुश चौहान को पिलाने खिलाने के नाम पर अभियुक्त गण अवधेश चौहान व वासुदेव चौहान मोटरसाइकिल पर बैठाकर गांव में स्थित कुशडेहरा सिवान के चकरोड पर ले गये और पीने खाने लगे। जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से दोनों ने चकरोड पर पटक कर उसके गले पर लाठी से दबाकर उसकी हत्या कर दी और लाठी को वही चकरोड़ के किनारे खेत में फेंक दिए। फिलहाल शहाबगंज पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

44
14836 views
  
79 shares