
बहन के रिश्ते को संभाल कर रखने वाला अनमोल पर्व रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
जमुई (बिहार) । हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन पूरे देश मे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जमुई जिले के कृष्णपट्टी मोहल्ले में मनीषा कुमारी अपराजिता कुमारी वैष्णवी कुमारी चांदनी कुमारी ने अपने भाई आर्यन अक्षय टुक टुक लड्डू डोलू युवी अभिनव कुंदन राजीव जय विजय रंजन दीपक कुणाल सुजीत जितेंद्र मोनू बबलू को कलाई में राखी बांधकर रक्षा की कामना की ।
वैसे तो माना जाता है कि रक्षाबंधन पौराणिक मान्यता के अनुसार महाभारत में शिशुपाल के साथ युद्ध के दौरान श्री कृष्ण जी के तजर्नी उंगली कट गई थी, यह देखते ही द्रोपदी श्री कृष्ण के पास दौड़ते हुए पहुंची और अपनी साड़ी से एक टुकड़ा फार कर उनकी उंगली पर पट्टी बांध दी इस दिन सावन मास की पूर्णिमा थी। इसके बदले में श्री कृष्णा चीर हरण के दौरान द्रोपदी की रक्षा किये थे।
इसीलिए सावन के पूर्णिमा दिन हर बहन अपने भाई के कलाई में राखी बांधती है,और भाई उसकी हिफाजत करने का वचन देता है ।बहन भाई की कुशलता और सफलता की कामना करती है । प्रेम और विश्वास का यह बंधन भाई और बहन के रिश्ते के स्नेह की डोर यानी राखी होती है।