logo

अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में तैनात मंझारी निवासी सेना के जवान मनोहर कुंकल की मौत.

पश्चिम सिंहभूम जिले के मंझारी थाना अंतर्गत दोकट्टा गांव का रहने वाला सेना का जवान मनोहर कुंकल की सोमवार को ड्यूटी में अमरनाथ यात्रा में काम के दौरान ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। घटना सोमवार की है क ईज मनोहर कुंकल की खबर पाकर गांव में मातम पसरा हुआ है। गांव में लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं मनोहर कुंकल की पत्नी सुनीता कुंकल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। चूंकि मनोहर मौत की खबर सुबह से ही गांव वालों को मिल गई थी। इस कारण लोगों ने दिन भर रो-रो कर समय बिता दिया। बता दें कि मनोहर कुंकल की दो पत्नियां हैं। पहली पत्नी सुनीता कुंकल गांव में ही रहती है। खेती बाड़ी का काम संभाल रही है। जबकि दूसरी पत्नी जमशेदपुर में अपने दो बच्चे एक बेटा व एक बेटी के साथ रहती है। पहली पत्नी निसंतान है। उनके कोई बच्चे नहीं हैं।

4
14720 views
  
1 shares