भगवान श्री परशुराम चौक पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा तोड़ फोड़, ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश
बहराइच। शहर स्थित भगवान श्री परशुराम चौक पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा चौक पर तोड़ फोड़ की सूचना मिलने पर आज अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद बहराइच के जिलाध्यक्ष पँ० दीपक त्रिवेदी जी अपनी टीम के साथ पहुंचे और मौके पर सीओ सिटी से बात की।
सीओ सिटी द्वारा चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने, एक गार्ड को चौबीस घण्टे की ड्यूटी एवं टूटी हुई जगह का पुनः निर्माण करवाने का आश्वासन दिया गया। मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष पं० दीपक त्रिवेदी, दिलीप त्रिपाठी, शिवांकर शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।