कोविड-19: 24 घंटे में एक करोड़ से ज्यादा लोगों के टीकाकरण का रिकार्ड
नई दिल्ली। कोविड-19 केि टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 62 करोड़ 29 लाख लोगों को टीका लग चुका है। अब कोविड-19 टीकाकरण को लेकर नया रिकार्ड बना है। पिछले 24 घंटों में एक करोड़ से ज्यादा टीके लोगों को लगाए गए हैं। भारत में इस समय 3,59,775 सक्रिय मामले हैं, इनमें पिछले 24 घंटों में 46,759 नए मामले सामने आए। मरीजों के ठीक होने की दर इस समय 97.56 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 31,374 मरीज ठीक हुए हैं। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.19 प्रतिशत है जो कि पिछले 64 दिनों से 3 प्रतिशत से कम पर बनी हुई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.66 प्रतिशत है। यह पिछले 33 दिनों से 3 प्रतिशत से कम पर बनी हुई है। अब तक कुल 51.68 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की गई है।