शंकरगढ़ में दो दिन से बिजली आपूर्ति ठप, लोग परेशान
इलाहाबाद। शंकरगढ़ के लोहागर इलाके में पिछले दो दिन से बिजली आपूर्ति ठप है। एक तो कोरोनावायरस महामारी के चलते लाॅकडाउन लागू होने के कारण लोग यों ही घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। दूसरी ओर बिजली आपूर्ति ठप हो जाने से टीवी, फ्रिज तथा अन्य उपकरण भी ठप हो गए हैं। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
दो दिन से बिजली आपूर्ति ठप होने से इन्वर्टर भी जवाब दे चुके हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की तत्काल व्यवस्था करवाने की मांग की है।