बेगूसराय के समाजसेवी विजय प्रकाश उर्फ़ पप्पू बाढ़ पीड़ितों को उपलब्ध करवा रहे हैं भोजन
बेगूसराय । मटिहानी व्यापार मंडल की ओर से राहत वितरण मटिहानी व्यापार मंडल की ओर से प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत वितरण का कार्य आरंभ किया गया है। मटिहानी व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय प्रकाश पप्पू के नेतृत्व में एक टीम कासिमपुर , मथार , बलहपुर , सिहपुर और महेंद्रपुर जाकर बाढ़ में फंसे लोगों के बीच भोजन सामग्री का वितरण किया । व्यापार मंडल ने घोषणा किया गृह सिलसिला एक पखवाड़े तक प्रतिदिन जारी रहेगा।