गरीब बच्चों को शिक्षित करने की पहल
पूर्वी चम्पारन, सुगौली। छोटे छोटे बच्चों की शिक्षा के लिए किड्ज़ लर्निंग सेन्टर, फुलवरिया स्थित संस्थान में बच्चों के पठन - पाठन के लिए कम खर्च में अभिभावकों को एक तोहफा स्वरूप प्रदान हुआ है जिससे अब गरीब के बच्चे भी पढ़ सकते हैं !
इस संस्था के निदेशक श्री एस. के. गुलशन जी निस्वार्थ भाव से बच्चों को पढा लिखा रहे हैं और अभिभावकों से ज्यादा से ज्यादा बच्चों के नामांकन करने की अपील कर रहे हैं! शिक्षा जगत में इनका प्रयास सराहनीय है!