logo

जनपद फिरोजाबाद में बढ़ते जा रहे डेंगू मरीज नहीं थम रहे मरीजों की तादाद

  फिरोजाबाद। जिला फिरोजाबाद के रेपुरा रोड स्थित संतोष नगर गली नंबर 10,9, और 8 में खाली प्लॉट पड़े हुए और गंदगी से परेशान नागरिकों ने कई बार नगर निगम में दिए एप्लीकेशन एवं पार्षद सोबरन सिंह से भी की गई शिकायत फिर भी नहीं हुआ कोई कार्रवाई नगर निगम एवं जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से ही लगातार उत्पन्न हो रही है डेंगू वायरस की बीमारियां ।

गली नंबर 9 और 10 के नागरिकों से बात करने पर उन्होंने बताया कि यहां खाली प्लॉटों पर गोबर और गंदगी की वजह से नालियां जाम हो जाती हैं जिस कारण उत्पन्न मच्छर एवं गंदगीया बहुत ही इकट्ठा हो जाती है और सफाई कर्मी ऊपर ही ऊपर साफ करके चले जाते हैं, जिनकी वजह से हर घर में हर सदस्य बीमार पड़ा हुआ है।

17
14781 views
  
23 shares