logo

फिरोजाबाद: डेंगू के प्रकोप से बढ़ते जा रहे मरीज, गंदगी पर नहीं हो रही सुनवाई

फिरोजाबाद। जनपद फिरोजाबाद के रेपुरा रोड स्थित संतोष नगर गली नंबर 10,9, और 8 में खाली प्लॉट पड़े हुए और गंदगी से परेशान नागरिकों ने कई बार नगर निगम में लिखित शिकायत की और पार्षद सोबरन सिंह से शिकायत की, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। नगर निगम एवं जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से लगातार डेंगू से बीमारियां उत्पन्न हो रही है। गली नंबर 9 और 10 के नागरिकों ने बताया कि यहां खाली प्लॉटों पर गोबर और गंदगीयों की वजह से नालियां जाम हो जाती हैं, जिस कारण उत्पन्न मच्छर एवं गंदगी बहुत ही इकट्ठा हो जाती है। सफाईकर्मी ऊपर ही साफ करके चले जाते हैं।

2
14757 views