logo

गुड्डु यादव को छात्र राजद सहरसा का जिलाध्यक्ष बनाने को लेकर चला हस्ताक्षर अभियान

सहरसा । आज सहरसा के संत बाबा कारु इंडोर स्टेडियम में छात्र - युवाओं के साथ आगामी राजनीति पर चर्चा करते हुए सर्व सम्मति से आर्यन आनंद उर्फ गुड्डु यादव जी को छात्र राजद जिला अध्यक्ष सहरसा बनाने का निर्णय लिया गया ।

वहाँ उपस्थित सहरसा के छात्र राजद के कार्यकर्ता के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चला कर छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री गगन यादव को हस्ताक्षर पत्र भेजने का निर्णय लिए मौके पर छात्र राजद के नेता प्रशांत यादव, शहनवाज आलम ,धीरज सम्राट गुड्डू यादव , नीतीश कुमार श्रीराम यादव सहित अन्य छात्र नेता उपस्थित थे।

100
24072 views