logo

शिक्षक दिवस के अवसर पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में उत्तराखंड के मयंक को तृतीय स्थान

शिक्षक दिवस के अवसर पर ऑनलाइन क्विज़ कार्यक्रम के प्रयोजक राष्ट्रीय शिक्षक वैज्ञानिक परिषद, झारखण्ड द्वारा भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितम्बर को पुरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सोह के गणित और विज्ञान शिक्षक प्रवीण कुमार के द्वारा राज्य स्तरीय ऑनलाइन क्विज़ का आयोजन किया गया. इस क्विज़ में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं से सम्बंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न गूगल फॉर्म लिंक के माध्यम से पूछे गये थें. झारखण्ड राज्य सहित अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, त्रिपुरा, से सभी विद्यालय के वर्ग 9वीं से 12वीं तक के सैकड़ो छात्र -छात्राओं ने इस क्विज़ में ऑनलाइन भाग लिया. इस क्विज़ की समय सीमा 5 सितम्बर को 24 घंटे के लिए रखा गया था. जिसका परिणाम अगले दिन 6 सितम्बर को निकाला गया. इस क्विज़ में प्रथम स्थान अलबीना लकड़ा, वर्ग -9वीं, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय विद्यालय, बड़गड़, जिला गढ़वा, द्वितीय स्थान वर्षा पाण्डेय, वर्ग 9 वीं, राजकीय कृत उच्च विद्यालय, चित्तविश्राम, जिला गढ़वा, झारखण्ड, तृतीय स्थान मयंक जी.आई. सी. पौंठी, जिला- रुद्रप्रयाग, उत्तराखण्ड तथा संतावना पुरुस्कार आयुषी चौबे, वर्ग 12वीं, आर. के. पब्लिक स्कूल, गढ़वा, झारखण्ड प्राप्त हुआ. इस ऑनलाइन क्विज़ कार्यक्रम के प्रयोजक राष्ट्रीय शिक्षक वैज्ञानिक परिषद, झारखण्ड द्वारा पुरुस्कृत प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र तथा पुरुस्कार उनके विद्यालय के पता पर डाक द्वारा भेजा जायेगा. उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा पुरुस्कार प्राप्त होने के पश्चात् अपने विद्यालय में उन्हें सम्मानित किया जायेगा. इसकी जानकारी राष्ट्रीय शिक्षक वैज्ञानिक परिषद, झारखण्ड के राज्य निदेशक प्रवीण कुमार के द्वारा दिया गया.

69
14749 views
  
78 shares