logo

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बाबा सिद्ध चानो दांगड़ा में नवाया शीश

जसवां:परागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते परागपुर समीपवर्ती स्थित चानो सिद्ध मन्दिर दांगड़ा में सोमवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने अपने परिवार सहित बाबा के दरबार में शीश नवाया वहीं विधिवत ढंग पूजा अर्चना कर बाबा सिद्ध चानो का आशीर्वाद प्राप्त किया।

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार बाबा सिद्ध चानो के दरबार में हाजरी भरी साथ ही माथा भी टेका। इस दौरान परागपुर के पूर्व प्रधान रुपिंदर सिंह डैनी, पूर्व जिला परिषद बख्शीश कुमारी,सुभाष चंद इत्यादि अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

106
17053 views
  
1 shares